ये शादी अपने आप में बहुत ही अलग और ास थी. इसमें शादी के निमंत्रण कार्ड से लेकर दूल्हे की एंट्री तक सब कुछ नया और अलग था। यहां शादी में निमंत्रण कार्ड के रूप में जनेऊ और सुपारी दी गई. वहीं, दूल्हा ई-रिक्शे पर सवार होकर बारात लेकर पहुंचा था. ास बात यह थी दूल्हे का ई- रिक्शा चलाने वाली कोई और नहीं, दुल्हन की बहन थी.